views
एक महान सफर की शुरुआतः तारीख- 15 नवंबर 1989, स्थान- कराची का नेशनल स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच। इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 409 रन बनाकर कृष्णामाचारी श्रीकांत की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर वैसे ही पर्याप्त दबाव डाल चुकी थी, ऊपर से भारतीय टीम एक समय 41 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। मनोज प्रभाकर के आउट होने पर छठे नंबर पर उतरे शर्मीले दिखने वाले 17 वर्षीय सचिन रमेश तेंदुलकर। किसी ने सोचा नहीं था कि यह क्रिकेट के महानायक गढ़े जाने का मौका बन जाएगा।
इस मैच में हालांकि सचिन ने केवल 24 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से केवल 15 रन बनाए।इसी टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज वकार युनूस ने सचिन तेंदुलकर का विकेट लिया। दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और यह टेस्ट ड्रॉ कराने में भारत सफल रहा। यह कपिलदेव का सौवां टेस्ट मैच था और उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच भी बने।
इस मैच के बाद अगले करीब 24 साल तक दुनिया के तमाम देशों और टीमों के विरुद्ध सचिन तेंदुलकर का बल्ला कीर्तिमानों की नई ऊंचाइयां छूता रहा। शतकों का शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर टेस्ट मैचों में 51 और वनडे मैचों में 49 शतक बनाए। 15 नवंबर 1989 को कराची नेशनल स्टेडियम से शुरू हुआ सचिन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर 16 नवंबर 2013 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में थमा, जब उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की।
अन्य अहम घटनाएंः
1830ः समाज सुधारक राजा राम मोहन राय इंग्लैंड के लिए रवाना।
1866ः भारत की पहली महिला बैरिस्टर कार्नेलिया सोराबजी का जन्म।
1875ः महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी प्रणेता बिरसा मुंडा का जन्म।
1937ः सुप्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार जयशंकर प्रसाद का निधन।
1982ः जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता विनोबा भावे का निधन।
1986ः टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का जन्म।
1988ः पीएलओ के अध्यक्ष यासिर अराफात ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया।
2000ः झारखंड भारत का 28वां राज्य बना।
2012ः शी जिनपिंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने।
2013ः सुप्रसिद्ध संत कृपालु महाराज का निधन।