4452
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। चित्तौड़गढ़ कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को तीन दिन से लापता एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर बेगूं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से मृतक के शव को पेड़ से उतारकर बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर स्थित नितिन स्पिनर्स के समीप बस्सी फतेहपुर के जंगल मे एक पेड़ पर गमछे का फंदा लगाकर लटकी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारकर नितिन स्पिनर्स की एम्बुलेंस से बेगूं उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया। थानाधिकारी मेघवाल ने बताया कि बस्सी फतेहपुर के जंगल मे एक पेड़ पर गमछे का फंदा लगाकर लटकी हुई लाश मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त उसके भाई गोरू भील ने अपने भाई प्रेमलाल पिता देवीलाल भील उम्र 43 साल निवासी छावनी थाना जावदा हाल गौशाला लाडपुरा जिला भीलवाड़ा के रूप में की। इस पर शव को ग्रामीणों की सहायता से पेड़ से नीचे उतरवाकर बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी के लिए रवाना किया। बताया गया कि मृतक रविवार को गोवटा माताजी दर्शन करने की कहकर लाडपुरा से निकला था।