views
सीधा सवाल । चितौड़गढ़ । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपती ने घरेलू विवाद के चलते विषाक्त का सेवन कर लिया। पहले पत्नी ने विषाक्त खाया था, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में पति ने भी जहर का सेवन कर लिया। पति को भी आईसीयू में भर्ती कर लिया गया, जिसने देर रात दम तोड़ दिया। इसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक भीलवाड़ा जिले का रहने वाला है लेकिन चार-पांच साल से चित्तौड़गढ़ में ही रह रहा था।
जानकारी में सामने आया कि भीलवाड़ा जिले के शास्त्रीनगर निवासी सोनू उर्फ भगवान लाल (40) पुत्र भगवान धोबी की विषाक्त वस्तु के सेवन से मौत हो गई। इसकी जानकारी मिली तो कोतवाली थाने से एएसआई रतन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सोनू की पत्नी रेखा रजक ने पहले विषाक्त वस्तु का सेवन किया था। तबियत खराब होने के कारण उसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। बुधवार रात को सोनू ने भी विषाक्त का सेवन कर लिया, जिसे भी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। सोनू के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई। गुरुवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।पुलिस जांच में सामने आया कि रेखा रजक प्रताप नगर चौराहे स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में नर्सिंग का काम करती थी। वहीं सोनू धोबी एक बैंक में चालक था। सोनू मूलत भीलवाड़ा जिले का रहने वाला है। इनके आठ साल की एक बेटी भी है। चार साल से सोनू पत्नी के साथ चित्तौड़गढ़ ससुराल में ही रह रहा था। प्रारंभिक जांच में इनके बीच घरेलू विवाद की बात सामने आई है।