views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम को खुले आम गुंडा गर्दी देखने को मिली है। जेसीबी लाकर एक मकान को गिरा दिया और विरोध करने पर एक परिवार पर जान लेवा हमला किया। इस हमले में तीन जनों को गंभीर सहित आधा दर्जन लोगों को चोट लगी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। शनिवार शाम को भी आरोपित धमकाने गए थे। इसकी शिकायत पुलिस को भी की थी लेकिन पुलिस से न्याय नहीं मिला। रविवार को निर्माणाधीन मकान की छत डाली थी लेकिन थोड़ी देर बाद ही बड़ी संख्या में युवक मुंह बांध कर मौके पर पहुंचे और हमला कर दिया।
जानकारी में सामने आया कि शहर में बूंदी बाईपास मार्ग पर अशोक नगर में लाडदेवी पत्नी रतनलाल माली के मकान का काम चल रहा है। इसी जमीन के विवाद को लेकर दूसरे पक्ष की और से विरोध किया जा रहा था। शनिवार शाम को भी कुछ लोग मकान पर पहुंचे थे और काम रुकवाने का प्रयास किया। इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को की थी। पूर्व में भी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत करने की बात परिवार कर रहा है। वहीं रविवार को मकान पर छत (आरसीसी) डालने का काम हुआ था। कार्य खत्म होते ही परिवार के सदस्य जाने लगे। इसी दौरान रास्ते में 15 से 20 बाइक पर कई युवक मुंह बांध कर मकान की और जाते दिखे तो इन्हें शंका हुई। ये पहुंचते इससे पहले ही युवकों ने मकान पर पथराव शुरू कर दिया। साथ लाई जेसीबी से मकान की छत का आगे का हिस्सा गिरा दिया। परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो उनके साथ भी लठ और सरिए से मारपीट की गई। इसमें लाड देवी के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई। इसके अलावा लाड देवी के बड़े भाई देवीलाल माली, भतीजे दीपक माली के सिर में गंभीर चोट लगी। वहीं रतनलाल माली व अन्य के भी चोटे आई। घायलों को बड़ी मुश्किल से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलों में से 3 को भर्ती कर लिया गया लेकिन परिवार के सदस्य इन्हें दबाव में सही उपचार नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए घायलों को भीलवाड़ा लेकर चले गए। परिवार के सदस्यों ने इस मामले में कोतवाली थाने पर मिली भगत का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया है कि उनके साथ गंभीर मारपीट की गई और मकान गिरा दिया। इसकी शिकायत पहले पुलिस कोतवाली थाना पुलिस, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक को भी की थी लेकिन उचित कार्रवाई नहीं की गई। इधर, घटनास्थल पर कोतवाली अधिकारी अध्यात्म गौतम मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जानकारी ली है। इधर, घटना को लेकर मोहल्ले के लोगों में भी आक्रोश दिखाई दिया है। गुंडा तत्वों की ओर से किए गए पथराव में यहां एक मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में क्षेत्र के लोग भी रिपोर्ट देने कोतवाली थाना पुलिस पहुंचे हैं।