views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के अशोक नगर में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान की छत को गिराने व मकान पर कब्जा करने की बात को लेकर चार लोगों पर जान लेवा हमला करने के मामले में पांच आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि रविवार को शहर के अशोक नगर ईलाके में मकान पर कब्जा करने व अवैध निर्माण करने की बात को लेकर हुए झगड़े में चार लोगों पर जानलेवा हमला करने व निर्माणाधीन मकान की छत को गिराने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार विवादित भूमि पर राजस्व अपील अधिकारी ने यथास्थिति कायम रखने एवं उपखंड न्यायालय द्वारा निषेधाज्ञा जारी की गई थी।शनिवार को अशोक नगर निवासी लाड देवी पत्नी रतनलाल माली ने मकान पर निर्माण करते समय उसके व उसके परिवारजनों पर दोपहर कई लोगो ने धारदार हथियार लेकर व मुंह पर रूमाल बांध कर व तलवारे डण्डे लहराते हुए उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके परिवार जनों को जान से मारने की नियत से मारपिट करते रहे। हमलावरो ने जेसीबी बुला कर निर्माणाधीन मकान को नीचे गिरा दिया गया। इस मामले में लाडदेवी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मामले की गंम्भीरता को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीणा एवं डीएसपी चित्तौड़गढ़ बुद्धराज टांक के निर्देशानुसार थानाधिकारी अध्यात्म गौतम पुलिस निरीक्षक के सुपरविजन में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस जांच में अशोक नगर में निर्माणाधीन मकान को जेसीबी से ढहा कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी उपरला पाड़ा हरिजन बस्ती चितौड़गढ़ निवासी विशाल पुत्र इन्द्रमल लोट, उपरलापाड़ा गांधी चौक निवासी संदीप उर्फ आशु पुत्र कपरेश खोकर, गांधीनगर निवासी प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश लौहार व बादल पुत्र हीरालाल सोनी, सिंचाई नगर कॉलोनी निवासी सुनिल पुत्र रतनलाल सरगरा को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ तफ्तीश की जा रही है। प्रकरण में घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गई है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी हो अनुसंधान जारी है।