15309
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के जोगणिया माता घाटे में शुक्रवार को एक हादसा हुआ है। जोगणिया माता से मेनाल के बीच में एक रोडवेज की बस खाई में उतर गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल घायलों को मांडलगढ़ पहुंचाया गया है। घायलों को कितनी गंभीर चोट लगी है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। बेगूं पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव चंद्रशेखर मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस जाप्ता भीलवाड़ा जिले मांडलगढ़ चिकित्सालय के लिए भी रवाना हुआ है। वही हादसा होने के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मदद के लिए मौके पर पहुंचे। बताया गया कि भीलवाड़ा डिपो की यह बस जोगणिया माता से मेनाल के बीच में दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।