16443
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिंहपुर में दो बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत मे मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए।जिनकी मौके पर ही आकस्मिक मृत्यु हो गई।हादसा सोमवार सुबह करीब 9 बजे पेट्रोल पंप के पास हुआ।हेड कांस्टेवबल डालचंद ने बताया कि कपासन थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुर में सोमवार सुबह 9 बजे पेट्रोल पंप के सामने दो बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए।एंबुलेंस से दोनों घायलों को कपासन सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां भग्गाखेड़ा निवासी सीता राम पुत्र सोहन भील और विजयपुर थाना क्षेत्र के गांव साकेड़ा निवासी राजू पुत्र सोहन लाल भील को मृत घोषित कर दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सीता राम और राजू दोनों दिहाड़ी मजदूरी करते थे। सीताराम की पत्नी 8 माह की गर्भवती हैं और पांच साल की एक लड़की है।राजू की बहन का सुसराल गांव भग्गा खेड़ा में है। जहां वो पिछले 1 माह से यहां रहकर मजदूरी कर रहा था।राजू अविवाहित था। इस दौरान चिकित्सालय परिसर में पूर्व सरपंच एवं एडवोकेट शांति लाल माली,समाजसेवी देवेंद्र दयाल सालवी ने प्रशासन से उचित सहायता दिलाने का आग्रह किया।