views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। भाजपा की और से विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सूची के बाद मेवाड़ और वागड़ में मचे घमासान के बाद बीती रात को भादसोड़ा चौराहा स्थित गेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इसमें भाजपा संगठन के अलावा आरएसएस के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में करीब पांच घंटे तक मंथन किया गया। लेकिन स्पष्ट रूप से भाजपा पदाधिकारी इस पर बोलने से बचते दिखे। वहीं पूरे मेवाड़ संभाग में इस बैठक की चर्चा पूरे दिन चलती रही। फिलहाल बैठक का एजेंडा डेमेज कंट्रोल था या संघ की सूची पर टिकट नहीं देने के बाद बढी नाराजगी को दूर करना था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं बैठक के बाद भाजपा पदाधिकारियों के सामने कपासन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अपनी बात भी रखी है।
जानकारी के अनुसार भादसोडा़ चौराहे पर प्राकटय स्थल सांवलियाजी की धर्मशाला में यह बैठक आयोजित की गई। इसमें राजस्थान भाजपा में विधानसभा चुनावों के टिकट की पहली और दूसरी सूची जारी होने के बाद कई सीटों पर मच रहे भारी बवाल के कारण भाजपा प्रदेश नेतृत्व डैमेज कंट्रोल के लिए मजबूर हो गया।
कई स्थानों पर भारी विरोध को देखते हुए और राजस्थान संघ परिवार एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बुधवार को सांवलियाजी प्राकटय स्थल पर समन्वय बैठक आयोजित की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें मुख्य रूप से राजस्थान की चित्तौड़गढ़, सांगानेर, सांचौर एवं राजसमंद इत्यादि सीट पर मंथन किया गया। इन सीटों पर किस प्रकार डैमेज कंट्रोल किया जा सके इस विषय को लेकर शाम पांच बजे से मैराथन बैठक बजे चली। उक्त बैठक में भाजपा के केन्दीय मंत्री व राजस्थान चुनाव प्रभारी व संयोजक प्रहलाद कुमार जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, महामंत्री दामोदर अग्रवाल, मंत्री पिंकेश पोरवाल व चुन्नीलाल गरासिया, भाजपा चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष मिठूलाल जाट, उदयपुर जिले के प्रभारी बंशीलाल खटीक, हेमंत विजयवर्गीय तथा संघ परिवार की ओर से राजस्थान प्रांत प्रचारक निंबाराम चित्तौड़ प्रान्त प्रचारक विद्यानंद गुजरात से भी विधायक आये थे। इस बैठक में कपासन विधानसभा से कई भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे, जिन्होंने बैठक के समापन के बाद भाजपा के प्रदेश नेतृत्व तथा संघ के पदाधिकारी से चर्चा की। इधर, बैठक के बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर इस बैठक ने चर्चा करने को कहा।