27804
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव काबरा से विद्यालय अध्ययन हेतु स्कूटी से कपासन आ रहे छात्र की कपासन जाशमा मार्ग पर गांव मेवदा कॉलोनी के पास पिकअप की टक्कर से मौत हो गई।स्टूडेंट अपने गांव से कपासन स्कूल आ रहा था।इसी दौरान यह हादसा हो गया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजसमंद जिले के गांव काबरा निवासी स्टूडेंट संपत पुत्र कालू सुखवाल कपासन में एक निजी स्कूल में 11वीं कॉमर्स में पढ़ता था।जहां वो अपने गांव से स्कूटी से 20 किलोमीटर दूर कपासन पढ़ने आता हैं।आज सुबह वो हमेशा की तरह स्कूटी से कपासन आ रहा था। इसी बीच कस्बे से लगभग 7 किलोमीटर दूर गांव मेवदा कॉलोनी के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।स्टूडेंट संपत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कपासन से 108 मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को कपासन हॉस्पिटल लेकर आए।जहां डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं सूचना पर निजी स्कूल का स्टाफ और संचालक मृतक के कई रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। स्टूडेंट के परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद उसके पिता वहां पहुंचे।बताया गया की स्टूडेंट संपत पढ़ाई में होशियार था।दसवीं में भी उसके 84 परसेंट नंबर आए थे।उसके पिता ने अच्छी पढ़ाई के लिए उसे कपासन के निजी स्कूल दाखिला करवाया था। संपत के एक छोटा भाई और हैं।जो 9वीं क्लास में अपने गांव में ही पढ़ता है।