36918
views
views
सीधा सवाल । निम्बाहेड़ा गुरुवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह विशेष हेलीकॉप्टर से निम्बाहेडा पहुंच गए हैं। निम्बाहेड़ा पहुंचने पर निम्बाहेड़ा छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कॉलेज परिसर में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर उनकी अगवानी की एवं माल्यार्पण एवं उपर्णा ओढ़ा कर के उनका स्वागत किया गया।
जिसके तत्पश्चात भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कॉलेज से जेके तिराहे से होते हुए माल गोदाम रोड़ पर पहुंचे जहां भारी तादात में जमा भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका शब्दो से स्वागत किया रास्ते में दोनो तरफ भारी मात्रा में लोग उनको देखने और उनका अभिवादन करने के लिए खड़े रहे।
जिनका अमितशाह ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया उनके वहां पहुंचाने पर चप्पा चप्पा भाजपा के नारों से गुंजायमान हो गया निम्बाहेड़ा।