8967
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी।निंबाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा सीट के लिए छोटीसादड़ी में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए है। वही, 200 मीटर परिधि के अंदर आने वाली साड़ी दुकाने बंद करवाई गई है। वही, पंचायत समिति परिसर के बूथ 267 नंबर में वीवीपेड मशीन तकनीकी खामी के चलते नई मशीन लगाकर करीब एक घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। मतदान को लेकर लोग सुबह-सुबह ही मतदाता कतार में लगकर मतदान करने पहुंच रहे है। युवा मतदाताओं में पहली बार मतदान करने को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस चौकसी के साथ निगरानी कर रही है। बता दे कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना और भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी के बीच सीधा मुकाबला है।