views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ शुरू। सुरक्षा को लेकर किए है पुख्ता बंदोबस्त। फिलहाल ज्यादा लंबी कतार दिखाई नहीं दे रही। जिले की 1499 मतदान केदो पर हो रहा है मतदान। निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के किए हैं पुख्ता इंतजाम। मतदाताओं में मतदान के प्रति दिख रहा उत्साह। चितौड़गढ़ विधानसभा की बूथ संख्या 105 प्रेमनगर स्कूल के पिंक बूथ पर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुशीला देवी अग्रवाल ने 7 बजे अपना पहला वोट डाल कर लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। चितौड़गढ़ विधानसभा के बूथ क्रमांक 250 राउप्रावि जीतावाल में 7.45 तक 597 वोट में से 60 वोटर्स ने मतदान किया। निर्वाचन आयोग की मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल के लिए। इधर,
चित्तौड़गढ़ से विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रभान सिंह ने मधुबन स्थित मतदान केंद्र पर किया मतदान।
*हेला टीम* भी तैयार
चितौड़गढ़ विधानसभा के बूथ क्रमांक 171 राउप्रावि गंगा जी का खेड़ा में प्रथम 5 मतदाताओं द्वारा मतदान के बाद पौधारोपण।