views
सीधा सवालं। निंबाहेड़ा। उपखंड के कोतवाली थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक 11 वर्षीय मासूम को एक दरिंदे ने हैवानियत का शिकार बनाते हुए दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है वहीं पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है। फिलहाल आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं लग पाया है। निंबाहेड़ा थाने के कार्यवाहक थाना अधिकारी सब इंस्पेक्टर गोकुल डांगी ने बताया कि थाने में रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसके अनुसार एक 11-12 वर्षीय बालिका एक बगीचे में अमरूद खाने गई थी इसी दौरान वहां से दिनेश भील (20) नामक व्यक्ति उसे पास में स्थित एक खेत में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। रिपोर्ट के आधार पर पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है। वहीं पुलिस उप अधिक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि आरोपी को डिटेन कर लिया गया है और पुछताछ की जा रही हैै आरोपी युवक के आपराधिक रिकार्ड की भी पुलिस जांच कर रही है।