views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के रावतभाटा में स्थित स्पंदन स्फूर्ती फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में 61 लाख का गबन होने की बात सामने आई है। कंपनी में कार्यरत शाखा प्रबंधक सहित ऋण ऑफीसर पर गबन का आरोप है। इस संबंध में प्रार्थी ने प्रकरण दर्ज करवाया है। रावतभाता थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।
रावतभाटा सीआई सुनीता गुर्जर ने बताया कि मध्यप्रदेश हाल वैशाली नगर जयपुर निवासी प्रार्थी उत्कर्ष पुत्र मुकेश कुमार अग्रवाल ने एक प्रकरण रावतभाटा थाने में दर्ज कराया है। इसमें प्रार्थी ने बताया कि उसकी स्पंदन स्फूर्ती फाइनेंस लिमिटेड कंपनी है, जिसकी एक शाखा रावतभाटा में स्थित है। यहां पर शाखा प्रबंधक कन्हैया लाल बंजारा को नियुक्त किया हुआ है और अन्य कार्मिक भी कार्यरत है। शाखा प्रबंधक और यहां कार्यरत ऋण ऑफीसर ने शाखा में गबन किया है। यह कंपनी समूह लोन करती है और उनकी वसूली भी करती है। यह कार्य शाखा प्रबंधक व लोन ऑफीसर के माध्यम से होता है। लेकिन शाखा प्रबंधक व लोन ऑफीसर ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर ऋण लिए और गबन किया। इतना ही नहीं समूह लोन की जो किस्तें आई थी उसे भी बैंक में जमा नहीं करवा कर 60 लाख 96 हजार 830 का गबन किया है। रावतभाटा सीआई सुनीता गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रखंड दर्ज कर लिया है। इस मामले में कंपनी के रावतभाटा शाखा प्रबंधक कन्हैयालाल बंजारा, लोन ऑफिसर तेजराम मीणा, शोभानसिंह, महेंद्रसिंह, शिव गोस्वामी व बजरंग सिंह के खिलाफ प्रखंड दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।