views
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र में एक बोरवेल वाहन से टकराने से एक बाइक सवार की मौत के मामले में सोमवार को आर्थिक सहायता पर समझौता हुआ है। इसके बाद लोगों ने शव को उठाया। इस दौरान चिकित्सालय और बोरवेल मशीन के मालिक के आवास पर जाप्ता तैनात रहा।
जानकारी के अनुसार मदनलाल पुत्र रतनलाल डांगी निवासी गिलुंड रविवार को किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर पारलिया की ओर से आ रहा था। इसी दौरान वहां एक बोरवेल खुदाई के काम के चलते एक पाइप अनियंत्रित हो गया और बाइक पर सवार मदनलाल से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मदनलाल को श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में परिजन और गांव के लोग एकत्रित होकर रात को बोरवेल संचालक के घर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करने लगे। इसी दौरान सूचना पर सदर थाना पुलिस भी पहुंची और लोगों को वहां से समझा बुझा कर हटाया। ग्रामीण और परिवार के सदस्य आर्थिक सहायता की मांग करने लगे और शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया। सोमवार सुबह फिर से ग्रामीण बोरवेल संचालक के आवास पर एकत्रित हो गए। इस पर फिर से पुलिस बल पहुंच गया। सूचना पर डिप्टी करणसिंह, सदर सीआई भवानी सिंह आदि मौके पर पहुंचे। लोगों से समझाइश की तो सभी चिकित्सालय पहुंच गए। यहां बोरवेल कंपनी के मालिक की और से पांच लाख की आर्थिक सहायता के आश्वासन के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुवे। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।