views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी-गणेशपुरा मार्ग पर फैजुल्लाह शाह दरगाह के पास देर शाम अपने घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को छोटीसादड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। चौकी प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी तहसील के अचलपुरा निवासी धर्मचंद पिता वेणी राम मोग्या छोटीसादड़ी से अपने गांव जा रहा था कि छोटीसादड़ी चक सुकड़ मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर धर्मचंद की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छोटीसादड़ी चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने व्यक्ति के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के आने के बाद गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।