views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश में भाजपा समर्थित सरकार बनने के बाद पहला कार्यक्रम शनिवार को हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के इस कार्यक्रम में भाजपा के नेता अच्छा मैसेज नहीं दे पाए। जिले में 50 हजार से भी ज्यादा मतों से जीते बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ को कार्यक्रम के दौरान दूसरी पंक्ति में बैठना पड़ा। भाजपा के दूसरी एवं तीसरी पंक्ति के जो नेता थे वह पहले पंक्ति में जाकर बैठ गए थे। ऐसे में इंतजार करने के बाद कोई सीट देने को तैयार नहीं हुआ तो बेगूं विधायक को पीछे सीट पर बैठना पड़ा। वहीं हरी झंडी दिखाने के दौरान भी भारी भीड़ रहने के कारण धक्का मुक्की की स्थिति हो गई थी। ऐसे में बेगूं विधायक ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए जो अलग रथ था उसे हरी झंडी दिखाई। एक वाहन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेताओं ने हरी झंडी दिखाई तो दूसरे वाहन को बेगू विधायक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जो कि यहां प्रशासनिक हल्के के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में भी चर्चा का विषय बना रहा।
जानकारी में सामने आया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान में शनिवार को हुई थी। इसके तहत चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा गांधी प्रदर्शनी ऑडिटोरियम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी के साथ निंबाहेड़ा पूर्व मंत्री व विधायक श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट आदि नेता पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में पहले से ही जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत मौजूद थे, जो कि आगे की पंक्ति में बैठे हुए थे। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व अन्य विधायक, जिलाध्यक्ष भी पहली पंक्ति में ही अतिथि के रूप में बैठे। कार्यक्रम शुरू होने के साथी बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ भी पूर्व जिला प्रमुख भैरूसिंह चौहान व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे। धाकड़ करीब 2 मिनट तक आगे की पंक्ति में बैठने के लिए इंतजार करते दिखे। लेकिन भाजपा के दूसरी और तीसरी पंक्ति के जो नेता थे इनमें से कोई भी उठने को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में बेगूं विधायक धाकड़ पीछे की कतार में जाकर बैठ गए। यह देख कर प्रशासनिक अधिकारी भी हत-प्रभ रह गए। धाकड़ ने पूरे कार्यक्रम में पीछे की पंक्ति में ही बैठ कर भागा लिया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद भाजपा के सभी नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी बाहर निकल गए।
हरी झंडी दिखाने के दौरान भी फोटो खिंचाने की होड़
जानकारी में सामने आया कि ऑडिटोरियम के भीतर का कार्यक्रम खत्म होने के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखानी थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक पहुंचते इससे पहले ही कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता फोटो खिंचवाने के लिए रथ के दोनों तरफ जाकर खड़े हो गए। ऐसे में यहां धक्का मुक्की की स्थिति हो गई। ऐसे में बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ यहां पर भी हरी झंडी दिखाने के लिए नहीं आए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यहां पहुंचे और उन्होंने रथ में हरी झंडी दिखाई। उनकी नजर पड़ी तो इशारा कर धाकड़ को बुलाया लेकिन वह वह नहीं आए। बाद में उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि क्या बेगूं विधानसभा के लिए कोई रथ है। जब अधिकारियों ने बताया कि एक रथ है तो फिर धाकड़ ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ अलग से रथ को हरी झंडी दिखाई। ऑडिटोरियम के अंदर कार्यक्रम और बाहर हरी झंडी दिखाने के दौरान जो घटनाक्रम हुआ वह प्रशासनिक हलके में भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
डीएम, एडीएम ने किया धाकड़ से आग्रह
जानकारी में सामने आया कि बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ को पीछे की पंक्ति में डीएम गौरव अग्रवाल और एडीएम अभिषेक गोयल ने देखा। इस पर डीएम और एडीएम अपने स्थान से उठे और बेगू विधायक से आगे चल कर बैठने का आग्रह किया। कुछ देर आग्रह करने के बाद भी विधायक पीछे ही बैठे रहे यह नजारा ऑडिटोरियम में बैठे अधिकारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी देखा लेकिन आगे की पंक्ति में बैठे भाजपा के दूसरी और तीसरी पंक्ति के नेताओं के कोई फर्क नहीं पड़ा।