views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धोलापानी थान क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नीलगाय के मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वही, आरोपी का साथी मौके से फरार हो गया है। आरोपी उदयपुर जिले के बुला फला गांव का निवासी हैं। वन विभाग के डीएफो सारस्वत के निर्देशन में रेंजर अश्विनी प्रताप की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। छोटीसादड़ी रेंजर अश्विनी प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिरों से वन विभाग को इसकी जानकारी मिली कि नील गाय का खुले में मांस बेच रहे हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और धोलापानी के महेड़ा रेल गांव से आरोपी देवा पिता नगाजी मीणा निवासी बुला फला सुरखंड जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया।
आरोपी का साथी रामा पिता बाबरू मौके से फरार हो गया। आरोपी के पास से टीम ने एक कट्टे में रखे नील गाय के 20 किलो मांस, तराजू और धारदार हथियार को जब्त किया है। टीम का अंदेशा है कि आरोपी ने करंट से नीलगाय का शिकार किया है। वन विभाग ने आरोपी के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।