views
देश-दुनिया के इतिहास में 20 दिसंबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। भारत के परिदृश्य में युवाओं के लिए यह तारीख बेहद खास है। यह बात वर्ष 1988 की है। संसद ने 20 दिसंबर, 1988 को संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी प्रदान की थी।
इस समय देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे। उन्हें वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया था। राजीव के कार्यकाल को कई अहम फैसलों के लिए याद किया जाता है। उनमें से सबसे अहम फैसला 18 साल के युवाओं को मतदान करने का अधिकार देना है।
इससे पहले मतदाता के पंजीकरण के लिए आयु 21साल थी। मौजूदा सरकार ने इसे 18 साल करने का निर्णय लिया। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 को संशोधित करने वाले 1989 के अधिनियम 21 के साथ संविधान के 61वें संशोधन अधिनियम, 1988 के माध्यम से मतदाता के पंजीकरण की न्यूनतम आयु को 18 साल कर दिया गया। इसे 28 मार्च, 1989 से लागू किया गया है।
महत्वपूर्ण दिवस
1757ः लार्ड क्लाईव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया।
1780ः ब्रिटेन ने हालैंड के खिलाफ युद्ध की घाेषणा की।
1830ः ब्रिटेन, फ्रांस, आस्ट्रिया और रूस ने बेल्जियम को मान्यता प्रदान की।
1919ः अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा ने आव्रजन पर रोक लगाई।
1924ः जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की जेल से रिहाई।
1946ः महात्मा गांधी श्रीरामपुर में एक महीने तक रुके।
1951ः पहली बार न्यूक्लियर पॉवर रिएक्टर से अमेरिका में बिजली बनाई गई।
1951ः ओमान और ब्रिटेन के बीच समझौते के बाद ओमान स्वतंत्र।
1955ः भारतीय गोल्फ संघ का गठन।
1956ः अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बसों में होने वाले रंगभेद पर रोक लगाई जानी चाहिए।
1957ः गोरख प्रसाद ने नागरी प्रचारिणी के 'हिंदी विश्वकोश' का संपादन भार ग्रहण किया।
1959ः भारतीय गेंदबाज जासू पटेल ने कानपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रन देकर नौ विकेट लिए।
1963ः जर्मनी में बर्लिन की दीवार को पहली बार पश्चिमी बर्लिनवासियों के लिए खोला गया।
1971ः जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने।
1973ः यूरोपीय देश स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री एडमिरल लुईस करेरो ब्लांको की मैड्रिड में एक कार बम हमले में मौत।
1976ः इजराइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री यित्जाक राबिन ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
1985ः तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वैंकटेश्वर को 5.2 करोड़ रुपये की कीमत वाला हीरा जडित मुकुट चढ़ाया गया।
1988ः संसद ने 62वें संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी।
1990ः भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर परमाणु हमले न करने पर सहमत हुए।
1991ः पॉल कीटिंग आस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री बने।
1993ः भारत और यूरोपीय संघ के बीच ब्रसेल्स में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर।
1998ः बिल क्लिंटन और कैनेथ स्टार को टाइम मैगजीन ने पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया।
1998ः तेरहवें एशियाई खेलों का रंगारंग समापन।
1998ः बिल क्लिंटन एवं कैनेथ स्टार को 'स्टार टाइम पत्रिका' ने 'मैन ऑफ द ईयर घोषित किया।
1998ः चीन ने इरीडियम आधारित दो संचार उपग्रह छोड़े।
1999ः चीन और पुर्तगाल के बीच समझौते के बाद मकाउ चीन का हिस्सा बना ।
1999ःअंतरिक्ष यान 'डिस्कवरी' हबल टेलीस्कोप की मरम्मत के लिए रवाना।
2002ः दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के मुद्दे पर संयुक्त राज्य अमेरिका से सहयोग मांगा।
2007ः पाकिस्तान की संघीय शरीयत अदालत ने पाकिस्तान नागरिकता अधिनियम को महिलाओं के प्रति भेदभावपूर्ण बताया।
2008ः विश्व स्कूल गेम्स की मेजबानी भारत को मिली।
जन्म
1871ः भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और न्यायविद् गोकरन नाथ मिश्र।
1917ः मूर्तिकार और चित्रकार धनराज भगत।
1928ः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ।
1936ः प्रसिद्ध साहित्यकार रॉबिन शॉ पुष्प।
1933ः प्रसिद्ध भारतीय नृत्य इतिहासकार और आलोचक सुनील कोठारी।
1940ः प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति।
1947ः हिन्दी के कवि और लेखक मदनलाल वर्मा 'क्रांत'।
1960ः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत।
1980ः भारतीय धावक केएम बीनू।
1999ः भारतीय पहलवान मोहित ग्रेवाल।
निधन
1968ः भारत की आजादी के लिए संघर्षरत क्रांतिकारी सोहन सिंह भकना।
2010ः भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री नलिनी जयवंत।
दिवस
-अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस