views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। सीआई दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि शनिवार दोपहर को गांव का एक युवक नाबालिक के पिता से मिलने का बहाना कर नाबालिग के घर पहुंचा, जहां पर उसके पिता नहीं होने से युवक ने नाबालिग को बहला फुसला कर घर से बाइक पर लेकर रवाना हो गया। गांव के ही विद्यालय के पास बने एक बाड़े में ले गया। यहां पर उसके साथ छेड़खानी कर मारपीट की गई। मारपीट के दौरान नाबालिक का एक हाथ फैक्चर हो गया और एक पैर पर भी चोटे आई। घटना की सूचना परिजनों को लगी। वे नाबालिग को ढूंढते हुए परिजन विद्यालय पहुंचे जहां पर एक बाड़े में युवक द्वारा नाबालिक के साथ मारपीट की जा रही थी। परिजनों को देख कर युवक अपनी बाइक वहीं पर छोड़कर भाग निकला। परिजनों द्वारा निजी वाहन से पीड़िता को बेहोशी की हालत में नगर के जयचंद मोहिल सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां पर चिकित्सक ने पीड़िता का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी चिकित्सालय में पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस को परिजनों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक पर मारपीट कर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दी है। पुलिस ने परिजनो से घटना की जानकारी लेकर विभिन्न धाराओं में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।
इनका कहना है
एक युवक के विरुद्ध नाबालिग के साथ मारपीट और छेड़खानी करने का मामला आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस टीम द्वारा जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दीपक कुमार बंजारा, सीआई छोटीसादड़ी