10101
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव पांडोली स्टेशन पर मंगलवार रात्रि को 9:22 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।सूचना मिलने पर पांडोली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कपासन राजकीय चिकित्सालय में रखवाया। ए एस आई नारायण सिंह ने बताया कि पांडोली स्टेशन के पास मंगलवार रात्रि को रतलाम उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से सूरज पूरा निवासी शंकर लाल पुत्र प्रभुलाल भील की मौत हो गई।शंकर लाल रात के समय में खेत पर निगरानी करने के लिए जा रहा था।इस दौरान रेलवे लाइन क्रॉस करते समय अचानक ट्रेन आने से चपटे में आ गया। जिसके बाद ट्रेन के पायलट ने पांडोली स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलने पर पांडोली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कपासन अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां आज शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।जानकारी अनुसार शंकर खेत पर रात के समय नील गाय से फसलों को बचाने के लिए रखवाली करने जाता है।शंकर के बारह साल का एक लड़का हैं जो पांच वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हैं। उससे छोटी एक आठ साल की लड़की हैं।