views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित हीरो कंपनी के सिसोदिया शोरूम पर रविवार रात को चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात चोर करीब 20 फीट ऊंची दीवार चढ़े और शोरूम में छत पर रखी आठ बाइक से आगे के व्हील चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी में सामने आया कि शहर के कोतवाली थाना इलाके में बाईपास मार्ग पर हीरो कंपनी का शोरूम स्थित है। रविवार को यहां आधा दिवस ही कार्य होता है। इसी का फायदा उठाते हुवे अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीछे स्थित 15 फीट ऊंची दीवार से अज्ञात चोर शोरूम में चढ़े। यहां हीरो कंपनी की आठ बाइक से आगे के व्हील खोल कर ले गए। सोमवार दोपहर में शोरूम के स्टाफ की नजर इस पर गई तो चोरी का पता चला। बाद में शोरूम के निदेशक अनिल सिसोदिया को इसकी जानकारी दी। इस पर सिसोदिया शोरूम पहुंचे और तकनीकी स्टाफ को बुलवाया। बाद में सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। इसमें दिखा कि रविवार रात करीब 8 बजे दो अज्ञात बदमाश घुसे। इन्होंने पौन घंटे में अलग-अलग स्थानों से बाइक के व्हील खोल कर ले गए। सीसी टीवी फुटेज देखने के बाद शोरूम से चोरी होना स्पष्ट हुआ। इसके बाद कोतवाली थाने में सूचना दी गई। इस पर सेल्स मैनेजर दीपक कुमावत ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करते हुवे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।