11277
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगर के कोतवाली थाना में एक महिला ने अंधविश्वास ठगी का शिकार होने पर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित महिला का नाम प्रभा देवी सोगानी निवासी राजोरा गली निम्बाहेड़ा बताया है।
उसने बताया कि जब वह बाजार कपड़े दिलवाने के लिए जाह रही थी। तब करीबन 5:30 बजे चितोड़ी गेट के पास सलावटी मोहल्ला के वाह पहुंची। वाह पर एक आदमी मिला जो पैदल था जिसने काह की हरिद्वार से आया हूँ। अगरबत्ती के पैसे दो। मेने अगरबती दिलाई। उस समय एक औरत भी साथ हो गई। जिसको भी उसी आदमी ने का हा की तुम भी अगरवती दिलाओ हम जब करेगे तुमारी रकब खोलकर पर्स में डालो। जिसपर पीड़ित महिला ने विश्वास कर के सोने के कान के लटकन व नाक काट सोने व चांदी पायजब व 160 रूपने उसने उसके पर्स में रखे तथा दूसरी औरत ने भी उसे काहा की तुभी पर्स में रखे तो उसने काहा की मेरे पास 3 हजार रूपये है, तो उस औरत ने भी पर्स रखे। नजदीक में दर्शन कर लो फिर काहा कि सामने एक स्कूटी खड़ी है। तुम्हारे पर्स को इस दूसरी ओरत को दे दो तब उस के कहने पर महिला ने पर्स को उस औरत को देकर स्कूटी के पास में चली गई। वापिस आई तब पर्स और आदमी व औरत गायब हो गये। इस तरह मुझे अंधविश्वास में कर रख कर मेरी रकब लेकर चाला गया है। पीड़ित महिला ने ठगी करने वाले आरोपी की पहचान बताइए
आदमी ने पलकर कलर का जाकेट पहन रखा था। लम्बा कद तीखी नाक थी। पहजामा कुरता पहन रखा था औरत ने मुंह पर बाध रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया।