views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में बजरी परिवहन को लेकर पहले राशमी क्षेत्र में विवाद की बातें सामने आती थी लेकिन अब चित्तौड़गढ़ शहर में जिला मुख्यालय पर ही विवाद हुआ है। शहर के प्रमुख चौराहे पर सोमवार को बजरी रॉयल्टी के ठेकाकर्मी के साथ मारपीट की बात सामने आई है। ठेकाकर्मी ने बजरी से भरे ट्रैक्टर को रुकवाया तो ट्रैक्टर चालक के सहयोगियों ने इन पर हमला कर दिया। इनसे मारपीट भी की गई और कार के कांच भी फोड़ दिए। इस संबंध में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ कुछ युवक ट्रैक्टर लेकर ज्ञापन देने जिला कलक्टर कार्यालय भी पहुंचे थे लेकिन पुलिस को देख कर वहां से निकल गए। प्रार्थी ने बिना रॉयल्टी चुकाए अवैध तरीके से बजरी परिवहन का आरोप लगाया है। जानकारी में सामने आया कि दुर्गेश ने एक रिपोर्ट कोतवाली थाने में दी है। इसमें बताया कि प्रार्थी बजरी रॉयल्टी के चेक पोस्ट पर काम करता है। सोमवार को वह अपने साथी सोनू गुर्जर निवासी नाडोलिया के साथ गश्त में था। इस दौरान उन्हें एक ट्रैक्टर शहर की ओर जाता दिखाई दिया। रॉयल्टी चेक करने के लिए इसका पीछा कर अप्सरा टॉकीज चौराहा के यहां पर रुकवाया। ट्रैक्टर में सवार एक युवक तो भाग गया। चालक से बात कर ट्रैक्टर को कोतवाली थाने ला रहे थे। तभी कुछ और लोग आए और उन्होंने प्रार्थी और साथी पर हमला कर के कार के कांच फोड़ दिए। आरोपित अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को भी छुड़वा कर के गए। कोतवाली थाना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।