views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में भीलवाड़ा सिक्सलेन पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की कार को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार आंतिलित होकर पलट गई। ट्रेक के ब्रेक लगा देने से पीछे आ रही दो ट्रक और टकरा गई। इस हादसे में कर में सवार एक मासूम बालिका के गंभीर चोट लगी है जबकि आधा दर्जन के चोटिल होने की सूचना है। घायलों को कार से निकाल कर राहगीरों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में पहुंचाया है। सूचना मिलने के बाद चंदेरिया थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौका देखा है।
जानकारी में सामने आया कि मध्यप्रदेश के देवास से एक कार में श्रद्धालु धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जयपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिले में भीलवाड़ा सिक्सलेन पर चंदेरिया थाना क्षेत्र में ईनाणी मार्बल फैक्ट्री से थोड़ा आगे की तरफ कार की गति धीमी हुई। इस पर पीछे से आ रही ट्रक ने कार टक्कर मार दी। इससे कर असंतुलित हो गई और हाईवे पर ही पलट गई। वहीं ट्रक चालक के भी ब्रेक लगा देने से पीछे आ रहे दो भारी वाहन भी आपस में टकरा गए। हादसा देख कर राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को संभाल। इसमें अधिकतर छोटे बच्चे थे। सभी को राजगीरों ने निजी साधनों से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। वहीं चंदेरिया थाना पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलने पर चंदेरिया थाने से एएसआई चंदन सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त कर को हाईवे से हटवाया गया। पुलिस बाद में जिला चिकित्सालय भी पहुंची और घायलों के बारे में जानकारी ली। हादसे में मध्यप्रदेश के देवास निवासी कपिल, अर्जुन मालवीय, अरुणा (15), आरोही (3) कनक मालवीय (5) सहित एक बालिका को चोट लगी। इनमें से आरोही के हाथ पर गंभीर चोट लगी है। इसे चिकित्सकों ने उदयपुर रैफर किया है। लेकिन परिवार देवास का रहने वाला है ऐसे में वे घायल बालिका को इंदौर लेकर जाएंगे। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।