views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आकोला थाना क्षेत्र इलाके में आकोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सड़क के किनारे नवजात शिशु मिला है। जानकारी के अनुसार उपखंड मुख्यालय के बिजासन माता मंदिर मार्ग पर सड़क के किनारे एक तीन से चार घंटे का नवजात शिशु लावारिस अवस्था में मिला है जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद आकोला थाना पुलिस को लावारिस नवजात शिशु के मिलने की सूचना दी गई जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उसका उपचार किया। फिलहाल शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है यह शिशु बालक होकर तीन से चार घंटे का बताया जा रहा है। शिशु को प्रारंभिक उपचार के पश्चात श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ के लिए रेफर किया गया है। वही नवजात शिशु को लावारिस फेंकने के मामले में पुलिस भी जांच में जुड़ गई है। बाल कल्याण समिति को भी घटनाक्रम की सूचना दी गई है।