views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बांसवाड़ा रेंज आईजी एस. प्रमिला छोटीसादड़ी दौरे पर रही। छोटीसादड़ी दौरे पर सोमवार को पहुंचे आईजी ने सबसे पहले पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां डीएसपी आशीष कुमार सहित पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद आईजी छोटीसादड़ी पुलिस थाने पहुंची।
यहां पुलिस जवानों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आईजी एस प्रमिला ने पुलिस थाने के समस्त शाखाओं का निरीक्षण बारीकी से किया। पुलिस जवानों से उनके कामकाज की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर एडिशनल एसपी भागचंद मीणा, सीआई दीपक कुमार बंजारा भी मौजूद रहे। आईजी ने यहां निरीक्षण के दौरान कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही यहां दर्ज होने वाले प्रकरणों और हाल ही में हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कार्यों के संपादन में यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या आती है तो अपनी समस्या को तत्काल अधिकारियों के समक्ष रखें। जिसका निदान किया जाएगा। आईजी ने डायल 112 वाहन में बैठकर उसके कार्यों की जानकारी ली।
आईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
थाने के निरीक्षण के बाद आईजी एस प्रमिला ने डीएसपी और थानाधिकारियों की पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में क्राइम बैठक ली। जिसमें पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था के बारे में आईजी को अवगत कराया। आईजी ने पुराने मामलों का तुरंत समाधान करने, पुलिस प्राथमिकता की पालना करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, अवैध खनन पर रोक लगाने, सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा।