views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगर के आदर्श कॉलोनी में चल रहे मुमुक्षु मोक्षा भण्डारी के दीक्षा समारोह में भाग लेने आई महिला से दिनदहाड़े अज्ञात मास्क लगाकर आए बदमाशों ने सवा तौला वजनी सोने की चैन लूट ली। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने श्रावकों के 66500 हजार रूपए की नगदी भी समारोह स्थल से चोरी हो गई।
दीक्षा समारोह में भाग लेने आई गांग परिवार की बेटी बानसेन निवासी लतादेवी पत्नि दिलीप लोढ़ा समारोह से अन्य श्राविकाओं के साथ महाराज सा से मांगलिक लेकर अपने पीहर प्रकाश गांग के घर जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में एक बाईक पर मास्क लगाकर आए दो उचक्के उसके गले से सवा तौला वजनी सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। मामले में महिला द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में एएसआई देवेन्द्रसिंह द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे है।
इधर दीक्षा समारोह के अन्दर भी मेहमानों की भीड़ में भी उच्चके घूस आए। समारोह में आए हुए बाहर के श्रावकों की नगदी चोरी होने के दो मामले भी सामने आए। जिसमें समारोह के दौरान मोबाईल काउंटर के पास से अहमदाबाद गजेन्द्र पुत्र छगनलाल कोठारी के 40 हजार रूपए की नगदी व भदेसर निवासी पारस पुत्र वरदीचन्द मोदी की 26500 रूपए की नगदी का बैग समारोह के दौरान ही अज्ञात चोर ले उड़े।