views
सीधा सवाल । निंबाहेड़ा। उपखंड के सदर थाना अंतर्गत ग्राम बाड़ी के पास माकनपुर रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली के अचानक पलट जाने से उसमें सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा लाया गया। जानकारी अनुसार ग्राम शोभावली निवासी सभी धाकड़ परीवार से बताई जा रहे हैं, जो की भगवानपुर में कोई गमी होने से आयोजन में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि अचानक बाड़ी से मक्खनपूरा रोड पर ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए। जिनमें से करीब 19 महिलाएं है।
जिन्हे तुरंत ही 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों से जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वही, कनीराम पिता उदा धाकड़ एवं रामचंद्र पिता मांगीलाल धाकड़ के सिर में एवं पैरों में ज़्यादा चोटे आने से प्राथमिक उपचार उपरांत उदयपुर रेफर कर दिया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना की जानकारी लेकर घायलों का उपचार करवाया जा रहा है।