views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने संदिग्ध राहगीर से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। सिरोही जिले का निवासी आरोपी पुलिस को देखकर भागना संदिग्ध होने पर अफीम के साथ पकड़ाया। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह के निर्देशन में कोतवाली चितौड़गढ़ थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह उ.नि. इंचार्ज मय जाप्ता द्वारा जिला कारागृह चितौड़गढ़ के पास ईनाणी रेजिडेन्सी के सामने भीलवाड़ा रोड़ चितौड़गढ़ पर सर्किल गश्त के दौरान एक युवक जाप्ता पुलिस को बावर्दी देखकर भागने लगा। पुलिस को देखकर भागना संदिग्ध होने पर उसे डिटेन कर तलाशी लेने पर उसके पास एक पॉलिथीन की थैली में एक किलो ग्राम अवैध अफीम मिली। जिसे जब्त कर आरोपी सिरोही जिले के राणावत वास जियापुरा पुलिस थाना पिण्डवाड़ा निवासी 30 वर्षीय ओमपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह राणावत राजपूत को गिरफ्तार किया गया हैं।
आरोपी ओमपाल सिंह राजपूत के खिलाफ कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। कार्यवाही करने वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल राधेश्याम, कांस्टेबल राजेश कुमार, ओमप्रकाश, मोहन लाल टीम में शामिल रहे।