views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर पालिका मंडल छोटीसादड़ी की ओर से आगामी 22 मार्च से 30 मार्च तक भरने वाले सांस्कृतिक मेले में टेंडर प्रक्रिया में धांधली की आशंका को लेकर टेंडर प्रक्रिया रद्द कर पुनः नए सिरे से करवाने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष वीरेंद्र सिंह आंजना के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों और मेला कमेटी सदस्यों ने तहसीलदार संजय चरपोटा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले मेंले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टेंडर प्रक्रिया रद्द करने व नगर पालिका अध्यक्षा और मेला कमेटी अध्यक्ष द्वारा अपने चहेते लोगों को काम देने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि मेले में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में धांधली की आशंका होने से सभी मेले में होने वाले कार्यक्रम निरस्त कर सभी कार्यों पार्षदों के सामने पूरी पारदर्शिता से संपूर्ण करवाने की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया कि कवि सम्मेलन के सभी कवि पहले से ही तय किया जा चुके हैं। उसी से शंका है कि सभी कार्यों में धांधली की जा चुकी है। पार्षदों ने सभी कार्यों को रद्द कर नए सिरे से किए जाने की मांग की है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष वीरेंद्र सिंह आंजना, पार्षद पुरषोत्तम उपाध्याय, प्रकाश कुमावत, पार्षद मनोज दक, कवि राणा राजस्थानी, विजय सिंह पाटीदार, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
इनका कहना है..
मामला संज्ञान में आया है। जांच करवायेंगे। जो भी नियमानुसार कार्यवाही होगी वो की जाएगी।
संजय चरपोटा, तहसीलदार छोटीसादड़ी