views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को निम्बाहेड़ा नगर की कृषि उपज मंडी में आयोजित किसान सम्मेलन में छोटीसादड़ी अभिभाषक संघ की लंबित मांग को पूरा करते हुए छोटीसादड़ी में एडीजे कोर्ट खोले जाने की घोषणा की। छोटीसादड़ी में एडीजे कोर्ट की घोषणा होने पर छोटीसादड़ी बार एसोसिएशन ने मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी का आभार जताया। इसके साथ ही बार एसोसिएशन अध्यक्ष रोहिताश्व पंचोली के नेतृत्व में वकीलों ने न्यायालय परिसर में ढोल नगाड़े के साथ एक दूसरे का मुंह मीठा करा आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि कई सालों से हमारी मांग चल रही थी जो आज पूरी हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एडीजे कोर्ट की घोषणा के बाद आमजन में काफी खुशी है।छोटीसादड़ी में एडीजे कोर्ट नहीं होने से शहर सहित ग्रामीणों क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को प्रतापगढ़ जाना पड़ता था। ऐसे में मजदूर वर्ग के एक दिन कमाई के मानसिक तनाव एवं समय का भी हनन होता था। अब लोगों को राहत मिलेगी। इस दौरान पूर्व सरपंच डालचंद जणवा, अध्यक्ष रोहिताश्व पंचौली, गोविंद प्रसाद कुमावत, अरिहंत रांका, राजेंद्र कुमार मालवीय, जगदीश राव मराठा, राधा वल्लभ सिंहल, अरविंद औदीच्य, रत्नेश कुमार कोठारी, धर्मचंद नागौरी, धर्मचंद नाहर, गोपाल लाल गुर्जर, सुरेंद्र सिंह चौहान, संजय खिमेसरा, कमलेश सुथार, मुबारिक हुसैन,नवीन कुमार जोशी, राजेश कुमार मंगरोरा, अशोक कुमार यादव, पृथ्वीराज रेगर, उदय लाल मीणा,पार्षद पुरुषोत्तम उपाध्याय, शिवलाल अहीर, कपिल मालू, जगदीश दायमा, विजय साहू, अनिल कुमार जाट, श्याम सिंह सालवी सहित लोग मौजूद थे।