views
चित्तौड़गढ़। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के नामांकन में जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में हुए विवाद के मामले में न्यायालय ने विधायक सुरेश धाकड़ तथा तत्कालीन विधायक धर्मनारायण जोशी को सम्मन से कोर्ट में तलब किया है। साथ ही उक्त सम्मन को तामिल करने के लिए पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ को भी पत्र लिखा है।
चित्तौड़गढ़ के मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट न्यायालय में यह प्रकरण लंबित चल रहा है। इस प्रकरण में बेगूं से तात्कालिक वर्तमान विधायक सुरेश धाकड़ तथा मावली से तात्कालिन विधायक धर्मनारायण जोशी को सम्मन से तलब किया गया है। 6 अप्रैल 2019 को संसद सदस्य के निर्वाचन के लिए नामांकन भरते समय राज्य कार्य में बाधा डालने से संबंधित यह मामला है। उक्त प्रकरण में न्यायालय से जारी किए सम्मन को तामिल करने के लिए पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ को भी पत्र लिखा है।
यह पूरा मामला
जानकार सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने नामांकन दाखिल किया था। 6 अप्रैल 2019 को नामांकन दाखिल करने के दौरान तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी शिवांगी स्वर्णकार से विवाद हुआ था। इस मामले में राज्य कार्य में बाधा पहुंचाने संबंधित प्रकरण दर्ज हुआ था। अब दोनों ही तात्कालीन विधायकों को सम्मन से तलब किया गया है। यह मामला काफी चर्चा में रहा था। साथ ही तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, डिप्टी ऋषिकेश मीणा और कोतवाल गजेंद्र सिंह को हटा दिया था।