इतिहास के पन्नों में 21मार्चः जंगलों को बचाने के संकल्प का बड़ा दिन
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933

चित्तौड़गढ़ - 500 का नोट देकर खुलवा लिए दो तौला वजनी सोने के आभूषण, सुभाष चौक पर नाश्ता लेने आई विवाहिता से ठगी

  • बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ - धार्मिक आस्था वाले तालाब में हजारों मछलियों के जीवन पर संकट, पानी सूखने से नोचने लगे दूसरे जीव

  • बड़ी खबर

प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - पैंथर ने बोला किशोर पर हमला, लोगों में डर का माहौल

  • बड़ी खबर

प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - किसानों को मिला नहीं मुआवजा, ठेकेदार ने शुरू कर दिया रेललाईन का काम

  • बड़ी खबर
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - 500 का नोट देकर खुलवा लिए दो तौला वजनी सोने के आभूषण, सुभाष चौक पर नाश्ता लेने आई विवाहिता से ठगी * चित्तौड़गढ़ - धार्मिक आस्था वाले तालाब में हजारों मछलियों के जीवन पर संकट, पानी सूखने से नोचने लगे दूसरे जीव * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - पैंथर ने बोला किशोर पर हमला, लोगों में डर का माहौल * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - किसानों को मिला नहीं मुआवजा, ठेकेदार ने शुरू कर दिया रेललाईन का काम * चित्तौड़गढ़ / चिकारड़ा - कलयुगी पिता ने अपनी पुत्री की हत्या * चित्तौड़गढ़ - मकान में लगे एसी में आग के बाद धमाका, हुआ नुकसान * चित्तौड़गढ़ - करीब सवा करोड़ कीमत का डोडा-चूरा जब्त * चित्तौड़गढ़ - सर्राफा व्यवसाई के यहां से 200 ग्राम सोने के आभूषण चुराए, युवती और सहयोगी ने दिया वारदात को अंजाम * चित्तौड़गढ़ - अंधविश्वास के चलते सांस लेने की तकलीफ होने पर आठ माह की बच्ची को दागा गर्म सलाखो से, भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में है भर्ती * चित्तौड़गढ़ - होटल पर छापा मार देह व्यापार के खिलाफ कार्यवाही, दो युवतियां, एक युवक को पकड़ा, एक नाबालिग डिटेन * चित्तौड़गढ़ - आपसी विवाद में चाकूबाजी में युवक घायल * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - रोडवेज ने बंद की बसें, लोग परेशान, 130 किलोमीटर के मार्ग पर प्राइवेट बसों में सफर करने के लिए मजबूर * चित्तौड़गढ़ - चार माह में आठ शातिर बदमाश अंतरिम जमानत से हुवे फरार, दो जांच अधिकारी के भरोसे गिरफ्तारी की आस * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - साहब ! बड़ी मेहनत से खरीदते हैं बाइक, निंबाहेड़ा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदात, पीड़ित लेकर घूम रहे सीसीटीवी फुटेज * चित्तौड़गढ़ - सांवलियाजी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, वृहद स्तर पर कार्यवाही से हड़कंप, चौड़ी हुई सड़कें
हर खबर की विश्वसनीयता का आधार " सीधा सवाल ", 10 हजार से अधिक डाउनलोड के लिए सभी का आभार। सूचना, समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - 9602275899, 9413256933
प्रमुख खबरे
* चित्तौड़गढ़ - 500 का नोट देकर खुलवा लिए दो तौला वजनी सोने के आभूषण, सुभाष चौक पर नाश्ता लेने आई विवाहिता से ठगी * चित्तौड़गढ़ - धार्मिक आस्था वाले तालाब में हजारों मछलियों के जीवन पर संकट, पानी सूखने से नोचने लगे दूसरे जीव * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - पैंथर ने बोला किशोर पर हमला, लोगों में डर का माहौल * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - किसानों को मिला नहीं मुआवजा, ठेकेदार ने शुरू कर दिया रेललाईन का काम * चित्तौड़गढ़ / चिकारड़ा - कलयुगी पिता ने अपनी पुत्री की हत्या * चित्तौड़गढ़ - मकान में लगे एसी में आग के बाद धमाका, हुआ नुकसान * चित्तौड़गढ़ - करीब सवा करोड़ कीमत का डोडा-चूरा जब्त * चित्तौड़गढ़ - सर्राफा व्यवसाई के यहां से 200 ग्राम सोने के आभूषण चुराए, युवती और सहयोगी ने दिया वारदात को अंजाम * चित्तौड़गढ़ - अंधविश्वास के चलते सांस लेने की तकलीफ होने पर आठ माह की बच्ची को दागा गर्म सलाखो से, भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में है भर्ती * चित्तौड़गढ़ - होटल पर छापा मार देह व्यापार के खिलाफ कार्यवाही, दो युवतियां, एक युवक को पकड़ा, एक नाबालिग डिटेन * चित्तौड़गढ़ - आपसी विवाद में चाकूबाजी में युवक घायल * प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - रोडवेज ने बंद की बसें, लोग परेशान, 130 किलोमीटर के मार्ग पर प्राइवेट बसों में सफर करने के लिए मजबूर * चित्तौड़गढ़ - चार माह में आठ शातिर बदमाश अंतरिम जमानत से हुवे फरार, दो जांच अधिकारी के भरोसे गिरफ्तारी की आस * चित्तौड़गढ़ / निंबाहेड़ा - साहब ! बड़ी मेहनत से खरीदते हैं बाइक, निंबाहेड़ा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदात, पीड़ित लेकर घूम रहे सीसीटीवी फुटेज * चित्तौड़गढ़ - सांवलियाजी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, वृहद स्तर पर कार्यवाही से हड़कंप, चौड़ी हुई सड़कें

देश-दुनिया के इतिहास में 21 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख मनुष्यता को भावी संकट से बचाने के लिए बड़े दिवस के रूप में याद की जाती है। यह दिवस है-विश्व वानिकी दिवस। सारा संसार आज वनक्षेत्र घटने से चिंतित है। इसलिए सारी दुनिया में हर साल 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है। हर वर्ष की थीम अलग होती है। पिछले साल 2023 में इस दिवस की थीम ''वन और स्वास्थ्य'' थी। इस वर्ष 2024 में विश्व वानिकी दिवस की थीम फॉरेस्ट ऐंड इनोवेशन है। इसका हिंदी अर्थ है ''वन एवं नवीनीकरण।'' संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व वानिकी दिवस की स्थापना 2012 में की थी। तब से दुनिया भर में लाखों लोग इसे सभी तरह के वनों के संरक्षण के बड़े अवसर के रूप में मनाते हैं। आह्वान किया जाता है कि जो कुछ पेड़ और जंगल हमारे लिए (मनुष्यता) करते हैं, उनकी रक्षा के लिए हम सभी को मिलकर काम करना जरूरी है।



पेड़ हवा को साफ करने से लेकर हमारे पीने के पानी को छानने, हानिकारक यूवी किरणों से हमें छाया प्रदान करने और आश्रय देने का काम करते हैं। पेड़ों की लोगों की आय बढ़ाने में अहम भूमिका होती है। पेड़ हमें पौष्टिक भोजन प्रदान करने, तनाव कम करने, हमारे स्वास्थ्य में सुधार और कार्बन को अलग करने समेत उनकी जड़ें, तने और पत्ते, पेड़ कई अलग-अलग तरह के लाभ प्रदान करते हैं। हम जो भोजन करते हैं, जो पानी पीते हैं और जिन घरों में रहते हैं, वास्तव में हम जो कुछ भी करते हैं वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनों से जुड़ा होता है। वास्तव में वैश्विक वनों की कटाई में शीर्ष तीन योगदानकर्ता औद्योगिक कृषि, लकड़ी की कटाई और खनन शामिल हैं।



यह अनुमान है कि दुनिया के आधे से अधिक आर्थिक उत्पादन या जीडीपी पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं पर निर्भर करता है। इसमें वनों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं भी शामिल हैं। यही नहीं, धरती के स्वास्थ्य और मानव कल्याण के लिए वन अहम हैं। वन पृथ्वी की लगभग एक तिहाई भूमि को कवर करते हैं और लोगों को लकड़ी, ईंधन, भोजन और चारा जैसे सामान प्रदान करते हैं। जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करते हैं। जैव विविधता, मिट्टी, नदियों और जलाशयों की रक्षा करते हैं और उन क्षेत्रों के रूप में काम करते हैं जहां लोग प्रकृति के करीब पहुंच सकते हैं।



खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के अनुसार, वन दुनिया की स्थलीय जैव विविधता के लगभग 80 फीसदी का घर हैं, जिसमें 60,000 से अधिक पेड़ प्रजातियां हैं। लगभग 1.6 अरब लोग भोजन, आश्रय, ऊर्जा, दवाओं और आय के लिए सीधे जंगलों पर निर्भर हैं।



चिंताजनक स्थिति यह है कि दुनियाभर में हर साल एक करोड़ हेक्टेयर जंगल गायब किए जा रहे हैं जो आइसलैंड के आकार के बराराबर का आकर है। वनों की कटाई और क्षरण को रोकने के लिए और अधिक कार्रवाई की आवश्यकता है। 1990 के बाद से दुनिया में 42 करोड़ हेक्टेयर वन क्षेत्र घट चुका है। मुख्य रूप से कृषि विस्तार के कारण प्रति वर्ष लगभग 1 करोड़ हेक्टेयर वनों का काटा जा रहा है। इस दिवस को मनाने मकसद है-लोग वनों के संरक्षण के प्रति जागरूक हों। वनों की रक्षा के बारे में सोचें।वनों की अंधाधुंध कटाई को रोका जाए। लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें।



महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1791: अंग्रेजों और टीपू सुल्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान 6 हफ्ते की घेराबंदी के बाद ब्रिटिश सेना ने बेंगलुरु पर कब्जा किया।



1836: कलकत्ता पब्लिक लाइब्रेरी की शुरुआत हुई। ये दक्षिण एशिया की पहली मॉडर्न पब्लिक लाइब्रेरी थी।



1857: जापान की राजधानी टोक्यो में आए विध्वंसक भूकंप में करीब एक लाख सात हजार लोगों की मौत।



1935: फारसी भाषा वाले देश फारस का नाम बदल कर ईरान किया गया।



1960: दक्षिण अफ्रीका के शहर शार्पविल में गोरी पुलिस ने रंगभेद के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे काले लोगों के एक समूह पर गोलियां बरसाई। इस गोलीबारी में 69 लोगों की जान गई।



1963: दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में शामिल अलकतरा जेल बंद कर दी गई। ये जेल सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के अलकतरा आईलैंड पर बनी थी।



1990: दक्षिण अफ्रीका से आजाद होकर नामीबिया एक स्वतंत्र देश बना। 106 साल तक नामीबिया पर जर्मन और दक्षिण अफ्रीकी शासन रहा।



2000ः ताइवान की संसद ने चीन के साथ सीधे तौर पर व्यापार और परिवहन पर पिछले 50 साल से चले आ रहे प्रतिबंध को समाप्त किया। 2000ः गिरिजा प्रसाद कोइराला नेपाल के नए प्रधानमंत्री नियुक्त।



2006: ट्विटर (अब एक्स) पर पहला ट्वीट हुआ। इसे ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्से ने किया था। उन्होंने लिखा था कि मैं ट्विटर की स्थापना कर रहा हूं।



2006ः रूस और चीन ने रक्षा व ऊर्जा के क्षेत्र में तीन बड़े समझौते किए।



2008ः वैज्ञानिकों ने शनि ग्रह के चंद्रमा टाइटन पर महासागर होने के नए साक्ष्य हासिल किए।



जन्म

1916ः शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां।



1925ः अंग्रेज नाटककार पीटर ब्रुक।



1934ः भारत के पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह।



1955ः ब्राजील के 38वें राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो।



1978ः भारतीय अभिनेत्री रानी मुखर्जी।



निधन

1999ःब्रिटिश हास्य अभिनेता एर्नीवाइस।



2003ः प्रसिद्ध उपन्यासकार शिवानी।



2009ः भारतीय सेन्य अधिकारी मेजर मोहित शर्मा। उन्हें मरणोपरांत 'अशोक चक्र' से सम्मानित किया गया।



महत्वपूर्ण दिवस

-विश्व वानिकी दिवस।



-विश्व कठपुतली दिवस।



-अंतरराष्ट्रीय रंगभेद उन्मूलन दिवस।



-विश्व कविता दिवस


What's your reaction?