41769
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धोलापानी थाना क्षेत्र में शनिवार को सियाखेड़ी गांव में खेत पर कृषि कार्य करते हुए दो युवकों की मौत हो गई। थाना अधिकारी रविंद्र पाटीदार ने बताया कि नटवर पिता जगदीश माली व नंदलाल पिता बाबू लाल मीणा खेत पर थ्रेसर से गेहूं की फसल निकालने का कार्य कर रहे थे कि अचानक करंट लग गया जिससे दोनों जुलस गए। दोनों को 108 एंबुलेंस की सहायता से छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्साकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सोंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।