17661
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में उदयपुर मार्ग स्थित होलसेल मंडी में गेट पर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिली तो दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी में सामने आया कि शहर के सदर थाना इलाके में स्थित होलसेल मंडी के उदयपुर मार्ग स्थित गेट पर सेंती में एक व्यक्ति ने अपनी कार को खड़ा किया था। यह किसी कार्य से बाहर गया था। तभी अचानक कार में आग लग गई। आग कार में आगे की तरफ बोनट में लगी थी। आग और धुंवा देख कर मौके पर लोगों की भी जमा हो गई। लोगों ने सदर थाना पुलिस और दमकल को सूचना की। इस पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैं लेकिन शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है।