views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर संयुक्त टीम गठित कर नाकाबंदी एवं गश्त व्यवस्था की जा रही है। इसी दौरान एफएसटी 11 ने एक बाइक सवार से 14 लख रुपए की नगदी पकड़ी है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। बाद में जांच के लिए आयकर विभाग को सूचना दी गई है। आयकर विभाग की टीम के आने के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी। जानकारी में सामने आया कि एफएसटी 11 टीम भदेसर उपखंड क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान सुरपुर-सोनियाणा रोड पर एक बाइक को रुकवा कर तलाशी ली। इसमें बाइक सवार के पास से 14 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई, जिसके संबंध में वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में इस नकदी को जप्त किया गया है और आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई है। आयकर विभाग की टीम के आने के बाद आवश्यक कार्यवाही होगी।