views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। भंवर माता में पिकअप आसंतुलित होकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से छोटीसादड़ी चिकित्सालय लाया गया। जिनका उपचार किया जा रहा है। वही, एक गंभीर घायल को रेफर किया है। जानकारी के अनुसार पीलीखेड़ा से छोटीसादड़ी आ रही गेंहू के कट्टो से भरी पिकअप भंवर माता में असंतुलित होकर पलट गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर 108 एम्बुलेंस पायलेट सतपाल और ईएमटी हिमांशु साहू मौके पर पहुंचे और घायलों को छोटीसादड़ी के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉ अमित कुमार शर्मा सहित नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का उपचार किया। वही एक बालिका गंभीर घायल होने पर उसे रेफर किया है। हादसें में पीलिखेड़ा निवासी शांति मीणा, शारदा मीणा, अमरी मीणा, धानावेजी निवासी जीवनी मीणा, रायालाल मीणा घायल हो गए। इसमें अमरी के गंभीर चोट आने से उसे अग्रिम उपचार के लिए रेफर किया गया।