views
चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में आने वाले पंचदेवला निवासी एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। युवक को नीचे उतारने के प्रयास जारी है। युवक के हिंदुस्तान जिंक के अधिग्रहण किए घोसुंडा बांध में गई जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ने की बात कही जा रही है।
जानकारी सूत्रों ने बताया कि नगजीराम पुत्र शंकर लाल कुमावत सोमवार सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने प्रशासन को अवगत कराया। यह युवक चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन के किनारे स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ा है। इसकी जानकारी मिली तो ग्रामीणों के अलावा कई राहगीर भी मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से बात करने का प्रयास किया गया। बताया गया कि इसके पिता या दादा की जमीन घोसुंडा बांध के डूब क्षेत्र में आती है। इसके मुआवजे की मांग को लेकर यह युवक टॉवर पर चढ़ा है। अधिकारी इससे बात कर इसे नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं।