views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मतदान न केवल आवश्यक है बल्कि हमारा नैतिक कर्तव्य है जिस कर्तव्य को निभाने के लिए वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़गढ़ प्रांत के संगठन मंत्री के दायित्व पर उदयपुर केंद्र पर सक्रिय धनराज जी ने चित्तौड़गढ़ केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। उदयपुर केंद्र पर राष्ट्रीय सेवा में सेवारत प्रांत संगठन मंत्री ने राष्ट्र हित मैं मतदान किया, उन्होंने कहा कि मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है और प्रत्येक व्यक्ति को इस कर्तव्य को निभाने के लिए अपने केंद्र पर जाकर मतदान करना चाहिए जिससे राष्ट्र में सुदृढ़ सरकार बने और विकास कार्यों को गति मिल सके। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सोनी और उनके परिवार ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया।