25200
views
views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती घटियावली में स्थित एक पेट्रोल पंप पर दिन दहाड़े सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डाल बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सांवरिया फिलिंग स्टेशन घटियावली पेट्रोल पंप पर चार अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे। यहां 100 रुपए का पेट्रोल डलवाने के बाद गाड़ी पेट्रोल पंप पर ही खड़ी कर बाथरूम की तरफ चले गए। जब उधर से वापस आये तो वहां मौजूद दो सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डाल 2600 रूपये की नगदी और खड़ी बाइक भी बदमाश चुरा ले गए। यह पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की रिपोर्ट शंभूपुरा थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट चुकी है।