16464
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में कोतवाली थाने के सामने स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय है। इसकी बानगी रविवार शाम को देखने को मिली। एक ही बस में 3 महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र काट लिए गए। इसकी जानकारी मिली तो महिलाओं की आंखों से आंसू निकल आए। यात्रियों ने विरोध में इस बस को ही रोक दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच तो शुरू की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया। काफी देर तक पीड़ित परिवार मौके पर ही रुके रहे। इन वारदात से यात्रियों और उनके परिजनों में आक्रोश इतना था कि बस के आगे बाइक खड़ी कर दी और उसे आगे ही नहीं जाने दिया। दो महिलाओं पर संदेह भी जताया लेकिन उनसे भी पूछताछ में कुछ हासिल नहीं हुआ। फिलहाल इस मामले में कोतवाली थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।