views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम आपसी विवाद में एक युवक को कुछ लोगों ने चाकू मार कर घायल कर दिया जिसे गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनाक्रम में शामिल एक व्यक्ति को डिटेन किया है। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के निवासी वर्तमान में गांधीनगर क्षेत्र में जितेंद्र उर्फ जीतू पटवा पुत्र बद्रीलाल पटवा ने लगभग 5 वर्ष पूर्व एक युवती से प्रेम विवाह किया था। बीते कुछ समय से दोनों में आपसी विवाद चल रहा था। इसे लेकर युवती के भाई सूरज माली और उसके कुछ साथियों ने मिलकर युवक पर किला रोड पर चाकू से हमला कर दिया इसके बाद युवक को घायल अवस्था में श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया है। इधर परिजनों की ओर से युवती के भाई सूरज माली और उसके साथी रतन माली और गोर्धन माली को नामजद करते हुए घायल युवक के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में नामजद गोर्धन माली को डिटेल किया है। वहीं अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।