14154
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में आने वाले एक मकान में गुरुवार शाम को एसी में आग के बाद धमाका हो गया। मकान में भी आग फैलने की जानकारी मिली है। सूचना पर नगर परिषद की दमकल को मौके पर बुलाया गया। कांच फोड कर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। यह मकान संतदास का बताया है। आग में हुवे नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग की सूचना पर क्षेत्रवासी हरीश संत, रमेश शर्मा आदि मौके पर पहुंचे। नगर परिषद से देवेंद्र मेनारिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।