views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन में ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि मामले में हरियाणा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात के खुलासे में सीसी टीवी कैमरे के फुटेज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कपासन में जहां पर ज्वेलर्स की दुकान है उसके पास में ही एक दुकान पर अच्छी क्वालिटी के सीसी टीवी कैमरा लगे हुए थे। इसी के चलते पुलिस को शुरुआत में ही महत्वपूर्ण शुरुआत हाथ लगे और पुलिस आरोपियों का पीछा करते हुए हरियाणा तक पहुंच गई। आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को काफी मशकत करनी पड़ गई। हरियाणा के रेवाड़ी में आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस को कभी ऑटो ड्राइवर बनना पड़ा तो कहीं थड़ी पर पकोड़े भी तलने पड़े। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर टीम के सदस्यों के साथ ही कपासन थाना पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।