views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। थाना क्षेत्र के समीप स्थित गोमाना गांव में बीती रात चोरों ने एक खेत पर धावा बोला। चोरों ने यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन एक भैस को मारकर मांस निकाल ले गए। जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर रोष जताया। पुलिस ने बताया कि गोमाना निवासी किशन लाल पुत्र हीरालाल पाटीदार के खेत पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें पंखे, बर्तन, लाइट खोल के ले गए और भैस को पत्थरों से और पावडे से बेरहमी से मारकर उसका मांस भी निकाल लें गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मामलें को लेकर पहुंची मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। साथ पशु चिकित्सा अधिकारी को भी मामलें की सूचना दी गई। उनकी टीम मौके पर पहुंचगी उसके बाद मृतक भैस का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीड़ित किशन पाटीदार ने मामलें को लेकर छोटीसादड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।