views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम व चन्देरिया थाना पुलिस ने चन्देरिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे केमिकल प्लांट में दबिश देकर 6 हजार लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड सहित भारी मात्रा में अन्य उपकरण जब्त कर एक आरोपी को नामजद किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि चन्देरिया थाना क्षेत्र में घोसुंडा का खेड़ा गांव में धोलेश्वर महादेव के पास पहाड़ी की तलहटी में अवैध रूप से केमिकल प्लांट का संचालन हो रहा है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो जन हानि हो सकती है। जिला विशेष टीम ने इस सूचना से चन्देरिया थाना पुलिस को अवगत कराया। इस पर थाने से हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर मय जाप्ते के घोसुंडा का खेड़ा गांव में पहाड़ी की तलहटी पर पहुंचे। सूचना के मुताबिक मौके पर बने दो मकानों के बीच खाली पड़ी पडत जमीन पर भारी मात्रा में प्लास्टिक के जरिकेन दिखाई दिए। पुलिस टीम को आते हुए देख कर मौके से एक व्यक्ति पहाड़ी के ऊपर जंगल में भाग गया। इसकी पुलिस टीम ने काफी तलाश की, लेकिन घना जंगल होने के कारण आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने नियमानुसार तलाशी ली तो 120 जरिकेनों में 6 हजार लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड भरा हुआ मिला। मौके पर भारी मात्रा में बोतलों पर लगाने वाले लेबल, बोतलें व ढक्कन मिलें। कार्यवाही के दौरान केमिकल के दुष्प्रभाव के कारण पुलिस टीम के सदस्यों की आंखों में जलन तथा शरीर पर खुजली होने लगी तथा श्वास लेने में भी काफी परेशानी हुई। केमिकल के कारण आस-पास का वातावरण बहुत ही प्रदूषित हो गया था तथा उससे काफी तेज दुर्गंध आ रही थी। अवैध रूप से केमिकल के भंडारण से आस-पास के वातावरण के दूषित होने के साथ ही इसके जलने से जन हानि होने के संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस ने नियमानुसार अवैध केमिकल को जब्त कर भागने वाले आरोपी घोसुंडा का खेड़ा निवासी लेहरु लाल पुत्र रतनलाल भोई को नामजद कर लिया है।
इस काम में आता है हाइड्रोक्लोरिक एसिड
यह केमिकल एसिड के रूप में मार्बल पत्थर , टॉयलेट व बाथरूम के क्लीनर के रूप में काम आता है। पुलिस थाना चन्देरिया पर मौके से भागने वाले आरोपी के खिलाफ स्वेच्छापूर्ण मानव जीवन को खतरे में डालने वाली धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
इस टीम ने की कार्यवाही
मौके पर डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललितसिंह, चन्द्रकरण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह,अजय, दुर्गा राम व दिनेश तथा पुलिस थाना चन्देरिया से हेड कांस्टेबल प्रेमशंकर, कांस्टेबल विजय सिंह, रवि कुमार, सचिन, बहादुर सिंह, प्रहलादसिंह व देवीलाल की टीम ने कार्यवाही।