views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ दुर्ग की तलहटी में सूरजपोल गांव के पास घने जंगल में आग लग गई। चित्तौड़ दुर्ग से ही आग और लपटें देखी जा रही थी। बाद में नगर परिषद की दमकल को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़ दुर्ग की तलहटी में स्थित घने जंगल में सूरजपोल गांव की सीमा में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी। तेज गर्मी के कारण पेड़ पौधे सूखे हुए हैं, जिससे हवा के साथ आग तेजी से फैली। आग और धुंवा देख कर लोगों ने नगर परिषद को दमकल के लिए फोन किया। नगर परिषद की दमकल ने एक से ज्यादा फेरे कर आग पर काबू पाया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौके पर जुट गए। दुर्ग की तलहटी में स्थित घने जंगल में कई वन्य जीव भी हैं, जिन्हें भी इस आग से परेशानी का सामना करना पड़ा है। मानपुर निवासी संजय राव ने बताया कि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल सूचना देकर नगर परिषद की दमकल को मौके पर बुलाया, इससे आग पर काबू पा लिया गया।