views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में रविवार रात शराब की दुकान पर विवाद हुआ है। इस विवाद में चार-पांच युवकों ने शराब सेल्समैन को चाकू घोंप दिया। इस हमले में घायल सेल्समैन को उदयपुर रैफर किया गया है। बदमाशों ने शराब के ठेके पर पथराव कर तोड़ फोड़ भी की और करीब 35 हजार रुपए लूट का भी आरोप है। पुलिस ने बदमाशों को नामजद करते हुवे डिटेन भी किया है। प्रार्थी ने पुलिस थाने पर दी गई रिपोर्ट में आरोपियों को सस्ती बीयर नहीं देने पर हमले का आरोप लगाया है।
जानकारी में सामने आया कि शहर के भोईखेड़ा में स्थित शराब की दुकान पर भटवाड़ा खुर्द निवासी अनिल सुहालका सेल्समैन है। रविवार रात 7.45 बजे वह शराब की दुकान पर बैठा था। इस दौरान चार-पांच युवक आए और सस्ती बीयर मांगने लगे। मना करने पर इनमें विवाद हो गया। इस दौरान चार-पांच युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर दी और चाकू घोंप दिया। इससे अनिल सुवालका गंभीर घायल हो गया। हमले के बाद आरोपित युवक मौके से भाग छूटे। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली है। इसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे रात को ही उदयपुर रैफर कर दिया। इधर, अनिल के रिश्तेदार राहुल कलाल ने बताया कि आरोपित फ्री में शराब मांगने को आए थे। मना करने पर अनिल के साथ मारपीट करते हुए चाकू लगा दिया। दुकान के गले से भी नकदी लूट कर ले गए और पथराव कर यहां पर दुकान में तोड़फोड़ की, जिससे भी काफी नुकसान हुआ है। इधर, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने दो-तीन संदिग्ध बदमाशों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।