views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना मंगलवार को होनी है। इसे लेकर चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने भाजपा के चुनाव कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की है। क्षेत्र की जनता के अभाव अभियोग सुने हैं। वहीं मतगणना को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने देश की जनता का विश्वास मोदी की गारंटी पर है। उनकी नीतियों पर है और उनके नेतृत्व पर है और जिस प्रकार से एग्जिट पोल आए हैं स्पष्ट रूप से देश के हर कोने से एक ही आवाज मोदी सरकार फिर एक बार, और निश्चित रूप से तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि कल इस समय तक मोटा-मोटा अनुमान आ जाएगा। मैं समझता हूं हिंदुस्तान में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।वहीं प्रदेश में बिजली संकट पर सवाल पूछे जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पिछली सरकार ने कुछ ऐसे एग्रीमेंट किए कि संकट के समय भी राजस्थान को उन राज्यों को बिजली देनी पड़ रही है। 5 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में कोई इनोवेशन, कोई नवाचार कोई प्रगति नहीं की राजस्थान को गर्त में डालने का काम किया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आने वाले 2 सालों में राजस्थान बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा और राजस्थान बिजली खरीदने वाला राज्य नहीं, बिजली बेचने वाला राज्य होगा और तुरंत गति से कामों को पूरा किया जाएगा।